कबीरधाम राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कस्टम मिलिंग की राशि 120 रुपए होने से मिलर्स में हर्ष

Spread the love
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार शाम छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खाद्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में राज्य में धान की कस्टम मिलिंग की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था के तहत सुव्यवस्थित कस्टम मिलिंग के लिए राइस मिलरों को प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर अब 120 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद कबीरधाम के मिलर्स ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। मिलर्स संघ के अध्यक्ष आदिल गांधी ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल न अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में राइस मिलर एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की और उनके निराकरण के लिए दिशा-निर्देश दिए।मुख्यमंत्री बघेल ने राइस मिलरों से कहा कि समितियों से धान का उठाव और मिलिंग कार्य में गति लाते हुए चावल जमा करने के कार्य को समयावधि में पूरा कर लिया जाए और बारदानों की आपूर्ति पर राईस मिलर्स भी विशेष ध्यान रखें।मुख्यमंत्री की ओर से कस्टम मिलिंग के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने के ऐलान पर कबीरधाम राइस मिलर्स एसोशिएशन के आदिल गांधी, राकेश जैन, हर्ष जैन, नितिन जयसवाल, मुन्ना अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, लवलेश चंद्रवनशी, मनीष जैन सहित समस्त राईस मिलर्स एसोशिएशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री मोहम्मद अकबर का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.