निगम आयुक्त पहुंचे छुईखदान व गंडई,धनवंतरी मेडिकल स्टोर अतिशीघ्र प्रारंभ करने मुख्य नगर पालिक अधिकारी को दिये निर्देश
राजनांदगांव । उच्च गुणवत्ता की जेनरिक दवाईया सस्ती दरों पर आधी कीमत में सुलभता से उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ की गयी है, योजना के तहत प्रदेश में धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर के रूप में दुकान संचालित की जा रही है। योजना के क्रियान्वयन की कड़ी में राजनांदगांव जिले में नगरीय निकायों द्वारा 9 स्थानों पर उक्त दुकान संचालित किया जाना था, जिसमें से 5 दुकानें 2 राजनांदगांव, 1-1 डोंगरगढ़, ,खैरागढ़ व डोंगरगांव मेें सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है,जिसका लाभ नागरिकों को मिल रहा है, शेष 4 दुकानें गंडई, छुईखदान, चौकी व छुरिया में खोली जानी हैै, जिसे अतिशीघ्र प्रांरभ करने जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा निर्देश दिये गये थे। निर्देश के अनुक्रम में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी व निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज गंडई एवं छुईखदान में निर्माणाधीन धनवंतरी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर दुकाने अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये।आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नागरिकों को सुगमता से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करानेे शासन द्वारा मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजनांतर्गत धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर के माध्यम से लोगों को आधी कीमत में दवा उपलब्ध कराने 20 अक्टूबर 2021 से सस्ती दवा दुकान प्रारंभ की गयी, जिसके तहत राजनांदगांव जिले में 09 स्थानों पर धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर का संचालन किया जाना था, जिसमें से 05 स्थानों पर राजनांदगांव में 02 रेल्वे स्टेशन टेक्सी स्टैण्ड के पास एवं कमला कालेज रोड हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास तथा खैरागढ़ में फतेह सिंह खेल मैदान शॉपिंग काम्पलेक्स में, डोंगरगढ़ में रेल्वे हास्पिटल के पास खैरागढ़ रोड करबला चौक में व डोगरगांव में पुराना नगर पंचायत कार्यालय के पास 1-1 मेडिकल दुकान संचालित किया जा रहा है, शेष 4 दुकानों के लिये निविदा दर प्राप्त नहीं होने पर पुनः प्रक्रिया की गयी, प्रक्रिया उपरांत 4 दुकान क्रमशः गंडई, छुईखदान, चौकी व छुरिया का निर्माण अंतिम चरण में जो अतिशीघ्र प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि जिलाधीश के निर्देश पर आज छुईखदान एवं गंडई में प्रक्रियाधीन धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर मेडिकल स्टोर अतिशीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिया गया है, ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके।आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर से दवा लेकर आर्थिक बोझ से बचकर ईलाज का लाभ ले।