The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

2 करोड़ के आईपीएल सट्टा के अवैध कारोबार का कांकेर पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा के द्वारा सट्टा के अवैध करोबार पर रोकथाम एवं ऑनलाईन सट्टा खेलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के विशेष निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में सट्टा के अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु सायबर सेल, थाना कांकेर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर लगाकर सूचना एकत्रित की जा रही हैं। इसी तारतम्य में 11 मई को थाना कांकेर पुलिस टीम गोपनीय सूत्रों से विश्वनीय सूचना के आधार पर रवाना होकर सट्टे बाजों के विरूद्ध कार्यवाही कर क्रमशः घड़ी चौक, लेक व्यू हॉटल, पंचमुखी हनुमान मंदिर पास मोबाईल से महादेव एप में ऑनलाइन सट्टा खेलते हुये तीन लोगों को पकड़ा है जिसमें राकेश रजक, घनश्याम धनकर, टोमन कुमार यादव को पकड़ा गया एवं गवाहों के समक्ष उनके मोबाइलों को चेक किया गया जिसमें ऑनलाईन गेमिंग महादेव एप से सट्टा खेलते हुये महादेव बुक के उपलब्ध खातों में सट्टा के लेनदेन करना पाया गया। सट्टा का लेन देन किये गये खातों को जांच किया गया जिसमें करोड़ों रूपयों के संदिग्ध लेन देन होने से दोनों खातों को होल्ड कराया गया। खाता धारक अंशुल प्रसाद निवासी भिलाई, संदीप उपाध्याय निवासी दुर्ग हैं। जिसमें आईपीएल सीजन के दौरान दोनों खातों में 1 करोड 93 लाख रूपये का लेनदेन होना पाया गया तथा वर्तमान में 03,52,778. 00 रूपये शेष बचे होने से रकम को होल्ड कराया गया है। आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। अन्य संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर दबिश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया है। *आईपीएल सट्टा में संलिप्त सट्टा आरोपियों के नाम* राकेश रजक पिता बुधराम रजक उम्र 27 वर्ष निवासी माहुरबंदपारा कांकेर थाना कांकेर जिला कांकेर, घनश्याम धनकर पिता नोहरलाल धनकर उम्र 26 वर्ष निवासी पुरी चारामा थाना चारामा जिला कांकेर, टोमन कुमार यादव पिता दिलीप कुमार यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पुरी राजापारा थाना चारामा जिला कांकेर *जप्त सामग्री* 01. एक रेडमी कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल 02. एम एमआई कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल 03. एक रियलमी कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *