कटघोरा भी था चुनावी घोषणा पत्र में खैरागढ़ को जिला बनाने पर पूर्व संसदीय सचिव ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
“बीएन यादव की रिपोर्ट”
कोरबा। खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है लंबे समय से कटघोरा को जिला बनाने की मांग कटघोरा की जनता एवं अधिवक्ता संघ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है चुनावी घोषणा पत्र को लेकर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल झूठा वादा करती है विधानसभा चुनाव के पूर्व झुठे प्रलोभन से सत्ता में आई और वादा पूरा नहीं किया। कांग्रेस ने कटघोरा को जिला बनाने चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया था लेकिन उनके स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता से मुख्यमंत्री तक आवाज नहीं पहुंची लंबे समय से कटघोरा को जिला बनाने की मांग पर धरने पर बैठे कटघोरा जिला बनाओ समिति के सदस्यों को मुख्यमंत्री से मिलने तक नहीं दिया गया इससे साफ जाहिर होता है कि कटघोरा को जिला बनाने के पक्ष में नहीं है। कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठे वादे करती है यह सरकार कमीशन खोरी में संलिप्त है प्रदेश की जनता को छल कर सत्ता में आई सरकार आने के बाद पूरे प्रदेश की जनता परेशान है प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का सौगंध खाने वाली सरकार देश में पहले नंबर पर है घर-घर शराब पहुंचाकर लोगों को नशे की आदी बना दिया। किसान मजदूर नौजवान सभी इस सरकार के कुशासन रवैये से त्रस्त है युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं न हीं उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया और न ही रोजगार। हाल ही में हुए विभिन्न राज्यों के चुनाव में जिस प्रकार कांग्रेस का सुपड़ा साफ हुआ ठीक इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी होना तय है।