प्रदेश में क्रिकेट, फुटबॉल व हॉकी के विकास के लिए की गई दिग्गज खिलाड़ियों की नियुक्तियां
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य संरक्षण में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल की अनुमति से, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया मोहन मरकाम के निर्देश पर प्रदेश में पेशेवर खेलों को बढ़ावा देने तथा खेल और खिलाड़ियों के सर्वगीन विकास हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने विभिन्न खेलों में प्रदेश संयोजकों व सलाहकारों की नियुक्ति की हैं, जिसमें प्रमुख रूप से राजेश चौहान, क्रिकेट विकास परिषद,मुस्ताक अली प्रधान, फुटबॉल विकास परिषद, नासिर अली, हॉकी विकास परिषद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रवीण जैन ने नियुक्ति के उपरांत कहा है कि सभी दिग्गज खिलाड़ियों की नियुक्ति से प्रदेश भर में पेशेवर खेलों को बढ़ावा मिलेगा तथा खिलाड़ियों के पक्ष में सभी पदाधिकारी जिम्मेदारी का निर्वहन कुशलता पूर्वक करेंगे। नव नियुक्त पदाधिकारियों को सभी जिलों में संबंधित खेलों के खिलाड़ियों को संगठित कर जिला इकाई का गठन कर संगठन का विस्तार करने की जिम्मेदारी भी दी गई है।