डीजल पेट्रोल गैस के बढ़ते हुए दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
रायपुर । डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर प्रदर्शन आज जिला युकां के पुर्व अध्यक्ष पंकज राज वाधवानी के नेतृत्व में आज भानुप्रतापपुर में स्थित पेट्रोल पंप में जाकर पेट्रोल डीजल के मशीन व गैस सिलेंडर को माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की युकां के पुर्व जिला अध्यक्ष पंकज राज वाधवानी ने कहा की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आज चौक पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं ‘पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीजल (Fuel Price Hike) के दाम 9 बार बढ़ चुके हैं. हम मांग करते हैं कि बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में लाया जाए. कांग्रेस पार्टी आज इस मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है.’वाधवानी ने आगे कहा की हमारी मांग है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को रोका जाए. इसका असर गरीबों पर हो रहा है. गैस सिलेंडर के दाम दोगुने हो गए हैं इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है. सरकार का साफ एजेंडा है कि गरीब से पैसा निकाला जाए और दो तीन अरबपतियों को दे दिया जाए।
युकां के पुर्व शहर अध्यक्ष अजय पंजवानी ने कहा
चुनाव खत्म गरीबों को मोदी सरकार ने लूटना किया चालूचुनाव के समय ही कांग्रेस ने लोगों से कहा था कि अभी पेट्रोल ले लो चुनाव के बाद सरकार पैसे बढ़ा देगें मोदी सरकार जैसे आम लोगों को लूट रही उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाने से मोदी जी ने एक इतिहास बना दिया. 137 दिनों बाद धड़ल्ले से दाम बढ़ रहे हैं. हमारी मांग है कि यह दाम सरकार वापस लें।
सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बेंजामिन ने कहा कि दिन-ब-दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल तथा एलपीजी गैस के दाम को लेकर जहां लोगों का बजट बिगड़ता जा रहा है. वहीं गरीबों की महंगाई से कमर टूट चुकी है. जिसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी सड़कों पर नजर आई. जिसमें कांग्रेस अनोखा प्रदर्शन पेट्रोल पंप और सिलेंडर को माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी केंद्र और सरकार की नियत बिल्कुल सही नहीं है. लगातार डीजल पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है. जिससे जनता को महंगाई की मार झेलना पड़ रही है।आज के इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार ठाकुर वरिष्ठ नेता हितेश तिवारी सेवा दल की पूर्व अध्यक्ष शिवा शुक्ला सेवा दल के अध्यक्ष जितेंद्र बेंजामिन पूर्व पार्षद सुरेश पंजवानी ,वरिष्ठ युवा नेता तुला राम साहू, युवा नेता संजीव नेताम शहर युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय पंजवानी, राजू फदियाल, नेता गणेश मिश्रा जिला सोशल मीडिया के सह कोऑर्डिनेटर अकाश यदु धर्मेंद्र इंडिया ललित यादव मनोज जैन युवा नेता नरेंद्र पांडे वरिष्ठ नेता रवि जैन, यूकां नेता रवि दुग्गा,अर्जुन पटेल,पंकज नरेटी,जित्तु नरेटी,अजय ठाकुर, अशोक दुग्गा,गोलु ठाकुर, अशोक यादव विष्णु मानकर,डीसे ,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।