The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

प्रथम अपीलीय अधिकारी के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहा कवर्धा वन परिछेत्र अधिकारी, आदेश के करीब 30 दिन बाद भी नही दे रहा जानकारी

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। कवर्धा वन विभाग के अधिकारी की मनमानी इस कदर बड़ गई है कि वन विभाग के प्रथम अपीलीय अधिकारी डीएफओ के आदेश को ही ठेंगा दिखा रहे है।दरअसल पूरा मामला यह है कि वन विभाग के कवर्धा वन परिछेत्र में सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई। लेकिन कवर्धा रेंज के रेंजर द्वारा मांगी गई जानकारी अस्पष्ठ है कहकर जानकारी देने से मना कर दिया गया। तब आवेदक ने प्रथम अपील करते हुए डिवीजन यानी डीएफओ के पास अपील किया गया। प्रथम अपील की पेशी 13 फरवरी को की गई। इसके बाद प्रथम अपीलीय अधिकारी डीएफओ ने दिनांक 22 फरवरी 2023 को कवर्धा परिछेत्र अधिकारी को आदेश किया गया कि 15 दिवस के भीतर आवेदक को निशुल्क जानकारी उपलब्ध कराए। लेकिन आज करीब 30 दिनों बाद भी वन विभाग कवर्धा के रेंजर द्वारा चाही गई जानकारी डीएफओ के आदेश भी बाद भी नही दिया जा रहा है। इस प्रकार अधिकारी द्वारा सूचना के अधिकार के कानून का उलंघन किया जा रहा है। अधिकारी जानकारी देने से भाग रहा है। इससे शंका है कि कार्य मे जमकर लापरवाही बरती गई है। जिसके कारण अधिकारी जानकारी देने से टाल मटोल कर रहे है। इस पर डीएफओ चूड़ामणि सिंह का कहना है आदेश हुआ है तो जानकारी उपलब्ध कराना उनका काम है। यदि जानकारी नही दे रहे है तो जानकारी लेता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *