यातयात सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन यातायात नियम का पालन करने वालो को भेंट की गुलाब, छठवें दिन बस स्टैंड में लगा लर्निंग लाइसेंस एवं वाहन प्रदूषण जांच शिविर

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। 33 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन यातायात विभाग द्वारा बिना हेलमेट, तीन सवारी, बीना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां एवं गलत फोंट पर में लिखे नंबर की गाड़ियों को समझाइश दिया गया तथा ट्रिपल, बिना सीट बेल्ट, रॉन्ग साइड स्पीड गति बाइक, मोबाइल का उपयोग कर रहे को प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ट्रेफिक अवेयरनेस की वीडियो दिखाकर एवं यातायात के नियमों कराने छोटा-छोटा क्लिप दिखाकर जागरूक किया गया। वही यातायात पुलिस द्वारा सीट बेल्ट लगाए हुए लोगों को एवं हेलमेट जो लगाकर आ रहे हैं उनको गुलाब फूल के माध्यम से सम्मानित एवं को प्रोत्साहन किया गया। वही यातायात सुरक्षा सप्ताह के छटवें दिन बस स्टैंड समीप सरदार पटेल कॉम्प्लेक्श में लर्निंग लाइसेंस व वाहन प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यहां जिनके पास लाइसेंस नही है वे ऑनलाइन फीस जमा कर लाइसेंस बना रहे है वही वाहनों की प्रदूषण जांच भी की जा रही है। इसका लाभ लेने बड़ी संख्या में वाहन चालक पहुँचे है जहाँ लाइसेंस बनवा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.