हत्या करने के उद्देश्य युवक को मारा चाकू,2 के खिलाफ अपराध दर्ज
रायपुर । राजधानी के कोतवाली इलाके में 25 जून की देर रात एक युवक की हत्या करने के नियत से 2 लोगों मिलकर चाकू मार गंभीर रुप से घायल कर दिया। मोहल्ले वालों के द्वारा बीच —बचाव करने पर आरोपी भाग गये। घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक 25 जून की देर रात पुलिस को सूचना मिली की एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है,उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है,जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचने पर घायल युवक ने अपना बयान पुलिस में दर्ज कराया। पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम गौतम तांडी पिता स्व.संपत तांडी उम्र 25 साल पता आकाशवाणी उत्कल नगर सिविल लाइन रायपुर का निवासी है। 25 जून की देर रात वह ग्रास मेमोरियल मैदान गया था कि रात्रि करीबन 9 बजे पेशाब लगने से मैदान के दीवार किनारे जाकर पेशाब कर रहा था तभी मेरे पास दौड़कर तरुण और मोहित नाग आया और तरूण प्रार्थी को धक्का मार दिया जिससे मेरा सिर दीवार से टकरा गया । फिर मोहित नाग उसे पकड़ लिया और बोलने लगा कि आजकल तू बहुत उचक रहा है आज तुझे जान से मार देंगे बोलकर मोहित नाग ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर तरुण को दिया तरुण के द्वारा उसे जान से मारने की नियत से पेट पर वार कर दिया प्रार्थी द्वारा अपने हाथ से बचाव किए जाने पेट में चाकू हल्का पड़ा और बांये हांथ मे चोट लगी।इसके बाद मोहित पे हाथ पकड़ लिया और तरुण ने उसके बांये पीठ के नीचे 3 बार चाकू से वार किया एवं गाल पर भी चाकू मारा पीठ, पेट,गाल , हाथ में चोट लग। जिसके बाद वह जोर —जोर चिल्लाने लगा तब आसपास के लोग आकर बीच बचाव किये जिसके बाद आरोपी भाग गए। पीड़ित ने अपने बड़े भाई को फोन किया जिसके बाद उसे खून से लथपथ हालत ईलाज के लिए पंडरी जिला चिकित्सालय लेकर गये वहां से ईलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल टैगोर नगर में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपियों से घटना के एक दिन पूर्व पीड़ित के छोटे भाई से मोबाइल में फोटो को लेकर विवाद हुआ था,जिस पर पीड़ित ने मामला शांत कराया था। इसी वजह से आरोपियों ने उसको चाकू मारकर हत्या करने का प्रयास किया।घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपी तरुण पिता गोकुलो आकाशवाणी उत्कल नगर तथा मोहित नाग पिता विनोद नाग पता आकाशवाणी उत्कल नगर के खिलाफ धारा 307,34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज किया गया है।