शराब खरीदने गए युवक की बाइक सवार बदमाशों ने की पिटाई,नगदी व मोबाइल लूटकर भागे,4 के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर । राजधानी रायपुर के पण्डरी शराब दुकान में एक युवक के साथ मारपीट कर पल्सर सवार 4 युवकों मोबाइल व नगदी 7000 हजार रुपये लूटकर भाग गये। मामले की रिपोर्ट देवेन्द्रनगर थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मौलीमाता चौक के पास रायपुर निवासी कामदेव कन्नौजे 31 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी शनिवार की देर शाम 25 जून शराब खरीदने पण्डरी शराब दुकान गया था,कुछ देर बाद पल्सर क्रमांक सीजी 04LY 7536 सवार चार लडके आये और आते ही उसके साथ मारपीट कर उसके जेब से मोबाइल व नगदी 7000 रुपये लूट लिये। और भागते समय एक दूसरे को शेरा, अटल, इंदर, वसिम,के नाम से पुकार रहे थे। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत अपराध कामय कर मामला दर्ज कर लिया है।