दस हजार कर्मचारियों को निकालने जा रही है अमेजन, जानिए क्या है कारण
रायपुर। दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी अमेज़न ने 10 हजार से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर फिर फेसबुक की मेटा और बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने अपना स्टाफ कम किया है। इसके बाद अब अमेज़न भी अपने वर्किंग स्टाफ में छंटनी करने का फैसला लेने जा रही है। इसी हफ्ते कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है।
ये है कारण : दरअसल बताया जा रहा है कि अमेजन कंपनी की बिक्री घटती जा रही है, जिसके कारण कंपनी पर लागत कम करने का दबाव बढ़ रहा है।