सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में लगी भीषण आग,जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर । बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तेज धूप के कारण सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते धूं-धूंकर जलगई। तेज गर्मी का तेवर अब दिखने लगा है। खड़ी गाड़ी में आग लगने से राहगीरों में हडकंप मच गया। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।