12 किलों गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। खमतराई पुलिस की टीम ने गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबीर द्वारा बताये व्यक्ति का हुलिया व कपड़ा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने नाम अब्दुल शकुर निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में गांजा रखा होना पाया गया, कि आरोपी अब्दुल शकुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1,21,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 242/22 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी द्वारा गांजा को कहां से लाया गया है, के संबंध में पूछताछ की जा रहीं है।