अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर पकड़े जाने पर कोदाभाट के उपसरपंच ने खनिज विभाग के कर्मचारियों से किया बत्तमीजी

Spread the love
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”

कांकेर। रेत तस्करों को जिला प्रशासन का थोड़ा भी भय नहीं खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ बत्तमीजी करते हुये रेत से भरे पकड़े गये ट्रेक्टर को खनिज विभाग के एक सिपाही के सामने खाली कर रहा है और धमका भी रहा है कि जो करना है करलो यह मामला कोदाभाट का है। जहाँ के नदी से हर रोज करीब 20 से 30 ट्रेक्टरों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा। जिसमें कोदाभाट के उप सरपंच द्वारा अवैध रेत उत्खनन कवाया जा रहा है और जब भी इस पर कार्यवाही की जाती है तो वह गांव के काम के लिए निकाल रहे है। ऐसा कहकर खनिज विभाग को चकमा देने की कोशिश करता है। हद तो तब ही गई जब आज कांकेर तहसीलदार आनंद नेताम व उनकी टीम द्वारा सुबह कार्यवाही करते हुए कोदाभाट से ट्रेक्टर को जो रेत की अवैध उत्खनन में लगा था। जिसको पकड़ा गया व खनिज विभाग के एक सिपाही के सुपुर्द कर तहसीलदार द्वारा अन्य दूसरे जगह के लिए निकल गये जिसके बाद वहां का उप सरपंच रेत से भरे ट्रेक्टर को अपने घर के पास जबर्दस्ती खाली कर दिया व वीडियो में साफ नजर आ रहा है।इसे खनिज विभाग का थोड़ा भी भय नहीं और न ही अपनी गलती का ऐसे तस्करों के कारण ही आस पास की खनिज सपंदाओ को धड़ल्ले से लुटा जा रहा है और उचित कार्यवाही नहीं होने के चलते इनके हौसले और भी बुलन्द होते जा रहे है। जिनपर समय रहते प्रशासन का डंडा नहीं चला तो ये और भी बेलगाम होते जाएंगे।इस मामले में कांकेर तहसीलदार ने जानकारी दी है कि आज कुल 5 गाड़ियों में खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें ट्रेक्टर ईंट, व चार ट्रेक्टरों में रेत की अवैध उत्खनन की जा रही थी। उन्होंने आगे बताया कि कोदाभाट में उप सरपंच द्वारा खनिज विभाग के कर्मचारियों से कार्यवाही के दौरान बत्तमीजी किये जाने की जानकारी मिली जिस पर भी उचित कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पांचो ट्रेक्टरों को खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया और आगे की करव्है की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.