धान खरीदी केन्द्रों में भी किसान करा रहे है कोविड वैक्सीन
रायपुर । राज्य शासन के निर्देश पर रायपुर जिले के धान खरीदी केन्द्रो में कोविड.19 टीकाकरण जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और धान खरीदी केन्द्रों मे आने वाले किसानों का निःशुल्क प्रथम एवं दूसरे डोज का कोविड वैक्सीन लगाया जा रहा है। इसी तरह कोरोना की जांच भी धान खरीदी केन्द्रों में किए जाने की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सौरभ कुमार और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने गत दिनों अधिकारियों की बैठक लेकर और धान खरीदी केन्द्रों के अवलोकन के दौरान धान खरीदी केन्द्रो में कोविड.19 टीकाकरण जांच शिविरों का आयोजन कर यहां आने वाले किसानों का टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए थे। उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव ने धान खरीदी केन्द्रों में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए गत् दिनों वीडियों क्रार्न्फेसिंग के माध्यम से दिशा निर्देशों दिए थे। उन्होंने कोरोना की टीका आवश्यक उपचार और संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला स्तर पर प्रभावी कार्यवाही करने को कहा था साथ ही कोविड.19 के नए वेरिएंट से बचाव के लिए जरूरी तैयारीए निगरानी और मॉनिटरिंग करने को कहा था। उनके निर्देश पर धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की जांच और टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया है कि आज 35 धान खरीदी केंद्रों में टीकाकरण कराया जा रहा है अब तक 105 केंद्र में टीकाकरण का कार्य रोटेशन के अनुसार किया जा चुका है।