राजिम में जमकर बरसे मेघ, झमाझम हुई बारिश
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। लगातार मौसम की बेरुखी के चलते किसान परेशान हो गए थे वह अपने खेतों में धान छिड़क जरूर दिए थे लेकिन पानी नहीं गिरने के कारण धान में अंकुर नहीं फुट पाए थे। इन सब पर विराम लगाते हुए मंगलवार की रात्रि 8:30 बजे अचानक गरज चमक के साथ बारिश शुरू हुई। देखते ही देखते बड़ी-बड़ी बूंदे गिरने से किसानों में खुशी की चमक देखने को मिली। उल्लेखनीय है कि 15 जून के बाद मानसून सक्रिय हो जाता है परंतु शहर समेत आस-पास के गांव में भी पानी नहीं बरसने से चिपचिपी गर्मी एवं बिजली कटौती से लोग परेशान थे। पानी गिरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। समाचार लिखे जाने तक 8:45 बजे बारिश हो रही थी। काम से वापस लौटने वाले लोग यदा-कदा दुकानों या फिर धर्मशाला एवं अन्य जगह देखकर उसके हुए थे वह बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे थे।