ऑनलाईन आईपीएल मैच में सट्टा खेलाते एक गिरफ्तार,नगदी रुपये व मोबाइल जब्त
”सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”
जगदलपुर। बस्तर पुलिस आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार अपना शिकंजा कसती जा रही है। इसी कड़ी में जगदलपुर में आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरियो को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
थाना कोतवाली जगदलपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि शहर में कुछ व्यक्तियो के द्वारा आईपीएल मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन तरीके से रूपये पैसे का दाॅव लगाकर सट्टा खिलाया जा रहा है । सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा धरमपुरा क्षेत्र में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर मौके पर मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन तरीके से सट्टा खेलाते हुए रंगे हाथ पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम यशवंत जैन उर्फ पीयुष निवासी धमरपुरा का होना जिसकी तलाशी लेने पर इसके पास 01 मोबाईल फोन जिसमें आनलाईन सट्टे की बुंकिंग किया जा रहा था एवं नगद राशि 8,700-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली में धारा – 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर मामले में गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।