ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर मंत्री प्रेम साय टेकाम का बड़ा बयान
रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम का ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर पूरी दुनिया में डर का माहौल है। बीते दिनों जब हालात नियंत्रण में लग रहे थे तो स्कूल खोल दिए गए थे लेकिन अब ओमिक्रोन के डर से फिर से स्कूल बंद होने की आशंका पैदा हो गई है । स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम ने कहा कि फिलहाल स्कूल बंद नहीं होंगे। कैबिनेट बैठक से पहले प्रेम साय टेकाम ने कहा कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी क्षमता से स्कूल खुलेंगे। उन्होंने कहा कि पहले ही बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो गया है। अभी ओमिक्रोन का इतना असर नहीं है। कोविड भी अपने यहां कम है तो ऐसी स्थिति में स्कूलों का संचालन आवश्यक है। मंत्री ने कहा कि डेढ़ साल से स्कूल बंद पड़े थे और ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी लेकिन बच्चे जब तक स्कूल में आकर पढ़ाई नहीं करेंगे, उनकी पढ़ाई पूरी नहीं होगी। इसलिए हमने तय किया है कि स्कूलों का संचालन कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी क्षमता से किया जाएगा।