स्काईरूट एयरोस्पेस अपना पहला रॉकेट विक्रम-1 इस दिन करेगी लॉन्च,जाने पूरी खबर

Spread the love

THEPOPATLALभारतीय स्पेस एजेंसी इसरो दुनिया में सबसे सस्ते रॉकेट लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। अगले साल के अंत तक देश की पहली निजी स्पेस कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस अपना पहला रॉकेट विक्रम-1 लॉन्च करेगी। यानी साल 2022 के अंत तक। इसके बाद साल 2023 के मध्य तक विक्रम-2 रॉकेट लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने पहली बार थ्रीडी प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किया था। वह भी लिक्विड नेचुरल गैस के उपयोग से। यानी इनके रॉकेट लॉन्च से सामान्य रॉकेट लॉन्च की तुलना में पर्यावरण को कम नुकसान होगा। साथ ही कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.