सतीश शाह ने भारतीय ध्वज का दावा करते हुए तस्वीर शेयर की, यह 1942 की है, ट्विटर यूजर्स ने उन्हें सही किया
अभिनेता सतीश शाह ने भारतीय ध्वज के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “वही तिरंगा ध्वज जो मेरी मां को भारत छोड़ो आंदोलन 1942 के दौरान मिला था।” एक यूजर ने लिखा, “ध्वज के इस संस्करण को 1947 में अपनाया गया था…1942 में यह कांग्रेस का झंडा था…स्पिनिंग व्हील।” “थोड़ा सा शोध … आपको गलत साबित होने की शर्मिंदगी से बचा सकता था,” एक अन्य ने टिप्पणी की।