कोतवाली पुलिस ने बोरवेल गाड़ी से ड्रिलिंग रॉड चोरी करने वाले 4 आरोपियों को धर दबोचा
जगदलपुर। शहर के बोरपदर क्षेत्र में बाड़ा अंदर खड़ी बोरिंग बोरवेल गाडी से ड्रिलिंग राड को चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 25 जनवरी को प्रार्थी ओंकार पाण्डे के बाड़ा अंदर खड़ी बोरवेल गाड़ी में रखी ड्रिलिंग राड 30-35 नग कीमती 1,75,000/-रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा बाड़ा के दिवाल को छेद कर, चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप0क्र0-25/2022 धारा 457,380,34 भादवि0 कायम कर, अनुसंधान में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। विवेचना दौरान उक्त टीम द्वारा तुरंत घटनास्थल पहुंचकर आरोपी का पतासाजी कर, मुखबीर तैनात किया गया। मुखबीर सूचना पर संदेही लच्छुराम कश्यप निवासी बोरपदर को हिरासत में लेकर पुछताछ पर बताया कि अपने साथी खेमेश्वर ठाकुर, राजुराम कश्यप के साथ मिलकर घटना दिनांक को बाड़ा अंदर से दिवाल को सब्बल से छेंद कर, बोरवेल के लोहे का ड्रिलिंग राड को अलग-अलग तिथि में चोरी किये जिसे जवाहर लाल सुर्यवंशी निवासी बोरपदर के आटो क्रमांक-c g 17 k g 0332 से ले जाकर राड़ को आडावाल के कबाड़ी दुकान में बेचे और राजु कश्यप के घर में रखे 5 नग लोहे के ड्रिलिंग राड कीमती 25,000/-रूपये, एवं आटो व लोहे का सब्बल को विधिवत् जप्त कर आरोपियों लच्छु राम कश्यप,राजुराम कश्यप, खेमश्वर ठाकुर एवं जवाहर लाल सुर्यवंशी के विरूद्ध उपरोक्त अपराध धारा कारित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी के नाम
- लच्दुराम कश्यप पिता माहरूराम कश्यप उम्र 25 साल निवासी ग्राम बोरपदर
- राजुराम कश्यप पिता माहरू राम कश्यप उम्र 19 साल नि0 ग्राम बोरपदर
- जवाहर लाल सुर्यवंशी पिता पंचराम सुर्यवंशी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बोरपदर 4. खेमेश्वर ठाकुर उर्फ छोटु पिता प्रितम सिंह ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बोरपदर।
मामले के अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:
निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक, पीयूष बघेल सउनि0 नरहरि वैष्णव, प्रआर0 बरतुराम सोरी, बबलुराम ठाकुर एवं आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर एवं आशीष सिंह ठाकुर।