The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

आपसी विवाद को लेकर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर । बस्तर पुलिस के द्वारा लगातार अपराधो की रोकथाम व नियंत्रण के लिये पेट्रोंलिग गश्त का अभियान चलाया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई ऐमन साहू ने बताया कि गुरुवार को रात्रि लगभग 08ः00 बजे गणपति रिसाॅर्ट गोरिया बहार नाला पुल के पास आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षो में हुये विवाद के संबंध में प्रार्थी राज कौशिक ने आरेापीगण पिंटु, शुभम सेट्ठी, शाहिल दास और सौरभ दास के खिलाफ मारपीट लड़ाई झगड़ा का रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु महारानी अस्पताल भेजा गया। घटना की पुरी जानकारी के बाद आरोपियों के धर पकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक किरण चण्हाण के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कि गयी थी। घटनास्थल में जाकर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था तभी आरोपी शुभम सेट्ठी व पिंटु कश्यप संजय बाजार में कहीं छुपे होने की सूचना मिली जिन्हे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपी पिंटु कश्यप के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया। दोनो आरोपियों के द्वारा प्रार्थियों के साथ आपसी विवाद होने पर चाकु तथा डंडे से हमला करके चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। अपराध स्वीकार करने पर दोनो आरोपियों 1. प्रशांत उर्फ पिंटु कश्यप पिता विजय कश्यप उम्र 22 साल नि0 आमागुड़ा लालबाग गैस गोदाम के पास जगदलपुर 2. शुभम सेट्ठी पिता दुर्गासन सेट्ठी उम्र 21 निवासी ईतवारी बाजार संजय मार्केट पुलिस चैकी के पीछे जगदलपुर के खिलाफ थाना कोतवाली जगदलपुर के अप0क्र0-07/2022 धारा 294,324,506-बी,34 भादवि0 25 आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर, गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।मामले के अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक, पीयुष बघेल एवं बी0पी0 जोशी, सउनि0 सुधराम नेताम व प्रआर0 पुनीत शुक्ला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *