The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

एनटीपीसी कोरबा में बीएमएस ने काले झण्डे दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। बीएमएस से सम्बद्ध एनटीपीसी मजदूर महासंघ के तत्वाधान में एनटीपीसी के विभिन्न परियोजनाओं में बीएमएस द्वारा कर्मचारियों के विभिन्न मांगों जैसे कि कम्पनी के लाभांश में वर्क मेन कर्मचारियों का उचित हिस्सा वन इंडस्ट्री वन फार्मूला के अनुसार करना , कर्मचारियों के कैरियर ग्रोथ रिलेटेड फास्ट ट्रेक प्रमोशन , W-10 ग्रेड में 1 वर्ष कार्य करने के बाद योग्यता एवं पात्रता रखने वाले कर्मचारियों के लिए अधिकारी बनने की प्रमोशन पॉलिसी जो है उसे लागू करना । कार लोन एवं पेट्रोल प्रतिपूर्ति को सभी कर्मचारियों तक विस्तारित करना, WSG ग्रेड के बाद आगे चैनल खोलना, W2 से W3 एवं W6 से W7 में शत प्रतिशत पदोन्नति ।क्लस्टर ए की पदोन्नति अवधि को चार वर्ष करना। फर्नीचर बाय बैक की सुविधा इत्यादि मांगो को लेकर आज भारतीय ताप विद्युत मजदूर संघ एनटीपीसी कोरबा द्वारा प्रबंधन के उच्चाधिकारियों को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।उपरोक्त मांगों को लेकर बीएमएस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस , आम सभा एवं डिमांड बैच लगाना , कैंडल मार्च किया जा चुका है । मांगें पूरी नहीं होने पर आगे भूख हड़ताल तत्पश्चात अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।
चरणबद्ध आंदोलन में कर्मचारियों का भरपूर जन समर्थन संगठन को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *