मुरालीलाल रैदास सर्वसम्मति से चुने गए सर्व अनुसूचित जाति समाज के जिलाध्यक्ष
“प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट”
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के तीनों ब्लॉक में बैठक के बाद पेंड्रा में अंतिम बैठक कर सर्व अनुसूचित जाति समाज के जिला अध्यक्ष पद पर मुरारीलाल रैदास को सर्वसम्मति से चुना गया । जिसके बाद सर्व अनुसूचित जाति समाज के लोगों में भारी उत्साह है । सर्व अनुसूचित जाति समाज के संरक्षक और एससी, एसटी संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के जिलाध्यक्ष नरेश पात्रे ने कहा कि किसी भी संगठन का नेतृत्व कर्ता के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होती है। नेतृत्व कर्ता को अपने व्यक्तिगत हितों का त्याग कर समाज और संगठन के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम करना होता है । वहीं मुरारीलाल रैदास ने समाज के उपस्थित सदस्यों से कहा कि आप लोगों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। आप लोगों ने मुझे इस काबिल समझा ।सके लिए आप सभी का मै आभारी हूं और उम्मीद करता हूं कि हमेशा आपका सहयोग और साथ आगे मिलता रहेगा । जिससे हम सब मिलकर आगे सर्व अनुसूचित जाति समाज के उत्थान के लिए काम कर सकें, हमें समाज के अंतिम से अंतिम व्यक्ति को भी संगठन से जोड़कर कदम से कदम मिलाकर चलना होगा जिससे समाज निरंतर प्रगति कर सके। वहीं जिला संयोजक के पद पर रामकरण कौशिक, सह संयोजक के पद पर प्रकाश कुमार रैदास का नाम प्रस्तावित किया गया। जिला सचिव पद पर राकेश कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पद पर जगदीश कौशिक, जयलाल पंत, कपिल करेलिया, जिला महासचिव पद पर विजय सारथी, शिवप्रसाद रैदास, संगठन सचिव के पद पर शंकर प्रसाद चौधरी, राजू प्रसाद अहिरवार, कोषाध्यक्ष पद पर फत्ते लाल चौधरी, जिला प्रवक्ता के लिए अजय चौधरी, हेतराम रैदास, जिला महामंत्री के पद पर प्रीतम कोसले, परसराम चौधरी, भीमसेन सोनवानी, प्रचार प्रसार मंत्री के रूप में संतोष लाल चौधरी, राजेश चौधरी, पन्ना लाल बंसल का नाम प्रस्तावित हुआ, मीडिया प्रभारी के रूप में पवन और प्रवीण कौशिक, जिला महिला प्रतिनिधि के लिए संगीता चौधरी एवं विधिक सलाहकार हेतु राजकुमार कौशिक, कैलाश लहरे और जिला लेखापाल के लिए रामनारायण चौधरी, कन्हैया लाल सोनवानी का नाम प्रस्तावित किया गया। बैठक में उपस्थित समाज के अन्य सदस्यों ने पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और समाज के विकास के लिए हमेशा काम करते रहने के लिए कहा।