The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कुरूद थाना स्टॉफ ने टी आई सेंगर को दी सम्मानपूर्ण विदाई,केरेगांव थाना प्रभारी हुए आर एन एस सेंगर

Spread the love

कुरुदजिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने आधा दर्जन से भी अधिक थाना प्रभारी एवं विभाग प्रभारियों को इधर से उधर करते हुए,जिले में अपराध पर अंकुश, और बेहतर पोलिसिंग, दुरुस्त यातायात व्यवस्था बनाने की खातिर पहला कदम उठाया है। जिसमे कुरुद थाना प्रभारी आर एन एस सेंगर को कुरुद थाना से केरेगांव एवं अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टण्डन को कुरुद थाना प्रभारी नियुक्त किया। कुरुद थाना प्रभारी के पद पर 1 वर्ष कार्य करने के बाद आर एन एस सेंगर का तबादला केरेगांव थाना में किया गया। एक साल के कार्यकाल में यू तो चोरी , मारपीट ,एवं आपसी विवाद के प्रकरण होते रहे । लेकिन थाना परिसर से पैसों की उठाईगिरी, एवं एफ बी टाउन में हुए चन्द्राकर दम्पत्ति हत्याकांड प्रमुख और चर्चित घटनाएं रही। जो काफी मशक्कत के बाद सुलझा भी ली गई। लेकिन विगत दिनों युवाकाँग्रेस का विरोध प्रदर्शन और उसके बाद के भाजपा कांग्रेस के बीच गरमाई राजनीति कुरुद थाने के लिये बहुचर्चित घटनाक्रम रही।टीआई आर एन एस सेंगर को आज गुरुवार सुबह कुरुद थाना के अधिकारी , पुलिसकर्मियों ने सम्मानपूर्वक गुलाल से तिलक, श्रीफल एवं शॉल भेंट कर विदाई दी। इस अवसर पर सेंगर ने कहा कि हमेशा तनाव से दूर रहकर कार्य करे। और सोसल पुलिसिंग पर फ़ोकस करें। इस दौरान सेंगर एवम थाना स्टाफ काफी भावुक दिखे।
विदाई कार्यक्रम में एसआई नरसिंह ध्रुव, बिरेझर प्रभारी, एएस आई अरविंद नेताम, सोमन सिन्हा, पी एन ध्रुव, प्र.आरक्षक बुन्देल सिंह, राजेश चंद्राकर, सुनील निर्मलकर, लोकेश नेताम,अश्विनी बंजारे, टी आर साहू, गोपी चन्द्राकर, राम कमलवंशी, गोपाल चन्द्राकर, सहित समस्त स्टॉफगण उपस्थित थे।

“दीपक साहू की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *