10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख की हुई घोषणा

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों को एग्जाम के लिए आवेदन करने की तारीख की घोषणा कर दी गई. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 13 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर दिया. आदेश के अनुसार प्रदेशभर के लाखों छात्रों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा।
गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से एक आदेश जारी किया गया, जिसके अनुसार प्राइवेट छात्रों के लिए पोर्टल खोल दिया गया. 30 नवंबर तक छात्र सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. वहीं इससे पहले रेगुलर के छात्रों के लिए आदेश जारी किया गया था. इस आवेदन प्रक्रिया के बाद ही माध्यमिक शिक्षा मंडल आगामी साल में बोर्ड परीक्षाओं के लिए शेड्यूल तैयार करेगी और परीक्षा लेने की तारीख जारी करेगी।
30 नवंबर तक आवेदन कर सकते है छात्र
सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 30 नवंबर निर्धारित की गई है. इसके बाद भी अगर छात्र किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाते हैं, तो उनको भी निराश होने की जरूरत नहीं है. इसमें छात्रों को सामान्य से ज्यादा परीक्षा फीस जमा करनी होगी. ऐसे छात्र 15 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद भी छात्र छूट जाते हैं तो विशेष विलंब शुल्क के साथ 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस वेबसाइट में करना होगा आवेदन
हर साल मार्च से अप्रैल के बीच बोर्ड की परीक्षाएं सम्पन्न कराई जाएगी. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल अपनी तैयारी में जुटा है. छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर आवेदन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.