कोविड-19 टीका लगाने उत्साह की कमी
संतोष शंकर की रिपोर्ट
राजिम। शहर सहित गांव में भी कोविड-19 टीका लगाने में अब कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं उत्साह की कमी देखी जा रही है जबकि यह टीका लगाना अत्यंत आवश्यक है। सावधानी ही सुरक्षा है। सबसे बड़ी बात है कि भारत सरकार ने मुफ्त में वैक्सीन लगाने की मुहिम चलाई है जिसके अंतर्गत एक डोज के बाद दूसरी डोज लेना जरूरी है तभी वैक्सीनेशन का सही रिजल्ट आएगा। मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोविड-19 के एक भी पेशेंट नहीं है। यह अच्छी खबर है लेकिन सावधानी बरतना भी बहुत जरूरी है। उल्लेखनीय है कि शहर से लगा हुआ गांव चौबेबांधा में सुबह से ही टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्राम पंचायत भवन में बैठे रहे जैसे तैसे शाम 4:00 बजे तक 10 लोग भी उपस्थित हो पाए। स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को प्रेरित करते रहें और ग्राम पंचायत भवन बुलाते रहे। जानकारी के अनुसार 12 वर्ष से लेकर आगे की जितने भी उम्र के लोग हैं उन सभी का टीकाकरण होना जरूरी है। दोनों डोज लगने के बाद ही शरीर को सुरक्षा कवच मिलेगी। उत्साह की कमी देखते ही बन रही है। डोज लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी प्रेरित करने के लिए कोई मुहिम नहीं चला रही है सरकार भी चुपचाप है। जिसके कारण आम जनता भी इंटरेस्ट नहीं ले रही है।जबकि कोविड-19 अत्यंत जरूरी है। सरकार इसके लिए करोड़ों रुपया खर्च कर रही है।