सूने मकान व दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

रायपुर । राजधानी रायपुर में चोरों ने दो अलग—अलग इलाके में एक टायर दुकान तथा एक सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान व नगदी चोरी कर लेने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी बिहार कालोनी, सडडू रायपुर निवासी अधीर कंकड़ 37 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी का एपी टायर की दुकान है। 7 सितंबर की देररात 9 बजे दुकान का शटर एवं ताला बंद कर घर चला गया था दूसरे दिन सुबह दुकान का नौकर कमलेश निषाद ने फोन कर बताया कि दुकान के शटर का ताला टुटा है। जानकारी मिलने पर वह अपनी दुकान आकर देखा तो कोई अज्ञात चोर शटर में लगे ताला को तोड़कर कर मेटाडोर एवं ट्रक के एमआरएफ कंपनी का करीब 20-22 नग टायर कीमत करीब 2 लाख 50,000 रूपये को चोरी कर लिया था। मामले की रिपोर्ट मंदिरहसौद थाने में दर्ज करायी है।
इसी तरह बसंत विहार गोंदवारा खमतराई निवासी गुलशन निषाद 27 वर्ष ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 7 सितंबर को प्रार्थी का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह अपने घर में ताला लगाकर पत्नी के साथ ससुराल गया था,दूसरे दिन वापस आया तब उसके घर का ताला टुटा हुआ मिला तथा अंदर जाकर देखने पर आलमारी का लॉक टुटा हुआ था व उसमें रखे सोने के गहने व नगदी 20000 रुपये कुली कीमत 60000 के आभूषण व नगदी किसी ने चोरी कर लिया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कामय कर मामला दर्ज कर लिया है।
“संजय चौबे की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.