The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

दीपका साइलो से निकाले गए मजदूरों के साथ ऊर्जाधानी संगठन की बैठक आयोजित,5 दिसम्बर को साइलो के कामकाज और कोयला परिवहन को रोकने की बनायी गयी रणनीति….

Spread the love

”बीएन यादव की रिपोर्ट”

दीपका/गेवरा। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति दीपका द्वारा आज ठेका कंपनी से निकाले गए मजदूरों की बैठक आयोजित किया गया जिसमें कामगार मजदूरों द्वारा बताया गया कि पूर्व ठेका कंपनी रॉयल कंस्ट्रक्शन द्वारा कई वर्षों से कार्यरत मजदूरों का सीएमपीएफ व सीपीएफ किसी का 6 महीनों से तो किसी का एक साल से खाते में नहीं डाला गया है। ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से जो भी ठेका कंपनियां आती है उसको कुछ लोग पेटी में ठेका लेकर कार्य कराते हैं और मुख्य कंपनी से आपसी अनुबंध कर अपनी मनमर्जी और दबाव पूर्वक मजदूरों से काम लेते हैं मजदूरों को ना तो निर्धारित दर से मजदूरी दिया जा रहा है और ना ही सुरक्षा संबंधित किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है विगत समय मे इसी साइलो से गिरकर एक कर्मी की दर्दनाक मौत भी हो चुका है।
रॉयल कम्पनी के ठेका समाप्त हो जाने के बाद आंध्रप्रदेश की एक ठेका कंपनी को टेंडर मिला है और दिसम्बर माह से उस कंपनी ने कार्यभार लिया है । इस कंपनी ने 5 सालो से कार्य पर नियोजित 100 भुविस्थापित कर्मियों को बाहर कर दिया है । निकाले गए कामगार मजदूरों की बहाली ,निर्धारित मजदूरी , सहित मेडिकल सुविधा, सीएमपीएफ समय पर भुगतान, बिना कारण किसी भी मजदूरों को निकाले जाने का विरोध एवं पेटी कांट्रेक्टर को खत्म कर सीधे कंपनी माध्यम से सारी सुविधाएं प्रदान करने, तथा एसईसीएल प्रबन्धन द्वारा नियमो का पालन कराने जैसी मांगों को लेकर सभी कामगार मजदूर एवं प्रभावित लोगों से बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया गया और 5 दिसंबर को सायलो के संचालित कार्यों को पूर्ण रूप से बाधित करने का एक स्वर में आह्वान किया गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख रूप से ऊर्जाधानी संगठन के दीपका अध्यक्ष प्रकाश कोर्राम रविंद्र जगत ललित महिलांगे राहुल जायसवाल गणेश उईके मुकेश यादव भागीरथ यादव माही यादव सिरकी उपसरपंच विजय श्याम तिवरता उपसरपंच रजनीश मरावी , बसंत कश्यप मनहरण पाटले दूजराम कश्यप गोरे सिंह राम सिंह रवि कुमार बलराम साहू रामेश्वर गहिलवारे ओमप्रकाश केवट परमेश्वर केवट ऋषिकेश्वर दास संजीव कुमार दिग्विजय मरावी सुरेंद्र पाल विनोद भैन्ना अनिल कुर्रे भीखम हरिश कमल प्रमोद टंडन रजनीश मरावी उत्तम मरकाम मोहम्मद सहजादा लक्ष्मी नारायण कंवर सुरेश कुमार कंवर हृदय लाल नंद कुमार कंवर मनोज कुमार कंवर रमेश कश्यप मुकेश मिर्री पवन कुमार यादव राजकुमार राय सिंह लक्ष्मी नारायण दास दुवराज सिंह जगन लाल चुरामणि संतोष कोर्राम श्रवण कुमार विजय नेताम सुंदर सिंह रमेश कुमार संतोष सिंह हेमंत चौहान जय सिंह लक्ष्मी प्रसाद शिव सत्यम अजय सिंह रवि कोर्राम धनीराम जम्बेदास राम सिंह राजेश कुमार इंदल सिंह राजेंद्र मनमोहन दास धनसिंह राजकुमार धीरपाल श्यामसुंदर अर्जुन संतु अशोक शिव अजय रामलाल जोगेंद्र बरन सिंह नरेंद्र आत्मराम शिव शंकर सम्मत राम गौरव राज प्रदीप जयराम सतपाल रायसिंह आदि उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *