55 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे मुखबिर की सूचना पर गांजा बेचने ग्राहक ढूंढ रहे तीन लोगों पुलिस ने पकड़ा

कांकेर। चारामा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर तीन व्यक्तियो के पास से पुलिस मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को बेचने के लिए कोरर चौक मेन रोड चारामा में घुम रहे हैं कि सूचना पर थाना चारामा पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेरा बंदी किया गया. जहां पर तीन व्यक्ति बैग लेकर संदेहास्पद मिले पूछताछ करने पर तीनो मध्यप्रदेश का होना बताये जिनकी तलासी लेने पर (01) राजेश राजपूत पिता बंशीलाल राजपूत,उम्र-25 साल, नि.0सनखेड़ी (डोबी) थाना सायगंज, जिला सिहोर म.प्र. से मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 20 किलो 400 ग्राम एवं 01 नग पर्स, 01 नग मोबाईल, 01 नग काला बैग, नगदी रकम 710.00 रु0 (02) पं. निलेश शर्मा पिता कमलेश शर्मा उम्र-33 साल, नि०.देवनगर देहगांव थाना देहगांव जिला-रायसेन म.प्र. से मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 19 किलो 100 ग्राम एवं 01 नग मोबाईल, नगदी रकम 1260.00 रु0, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, 01 नग बैंग, (03) पवन पाल पिता शिवदयाल पाल उम्र-29 साल, नि०देवनगर थाना देहगांव जिला-रायसेन म.प्र. से मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 16 किलो 100 ग्राम एवं 02 नग मोबाईल, नगदी रकम 1000.00 रु0, 01 नग काला बैंग मिला. तीनो आरोपियों से कुल मादक पदार्थ गांजा 55 किलो 500 ग्राम किमती 2 लाख 75 हजार रुपये एवं 2970/- रु0 नगदी रकम, 04 नग मोबाईल को जप्त कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना चारामा में अपराध क्रमांक 178/2021 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर •ोजा गया है। सम्पूर्ण कायर्वाही में उपनिरीक्षक रविशंकर साहू थाना प्रभारी चारामा उप निरीक्षक सत्यम साहू, उप निरीक्षक रूपेन्द्र पटेल , सउनि0 छत्रपाल सिंह साहू, प्रधान आर कौशल साहू आरक्षक राकेश दरों, विजय नरेटी, कैलाश कुजाम, दौलत राम उसेंडी, डोमेन्द बघेल, मंगलेश्वर वट्टी, ईश्वर मंडावी, म.आर. तेजेश्वरी कुंजाम, राजकुमारी तारम का योगदान रहा।