गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का अंतिम अभ्यास आयोजित,26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर किया जाएगा सम्मानित
धमतरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का 73 वां समारोह स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में 26 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। आज इसका अंतिम अभ्यास कलेक्टर पी.एस.एल्मा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर की उपस्थिति में सुबह नौ बजे से किया गया। इस मौके पर कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बैठक व्यवस्था, अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने और सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन आदि का रिहर्सल किया गया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अभ्यास का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के गरिमामय और प्रभावी प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए।गौरतलब है कि जिले में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि धरसींवा विधायक अनिता शर्मा शिरकत करेंगी। आज आयोजित अंतिम अभ्यास के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त नगर निगम मनीष मिश्र ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर किया जाएगा सम्मानित
73 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 32 अधिकारी, कर्मचारी और अन्य को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि धरसींवा विधायक अनिता शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर मंच से सम्मानित किया जाएगा। इनमें पशु चिकित्सा विभाग से सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी अर्जुनी अनमोल रत्न पाईक, पशु औषधालय घठुला, नगरी एन.एस.ध्रुव, परिचारक, सोरम महेश्वरी सिन्हा, मगरलोड स्थित सिंगपुर के पुनेश महिलांग, घठुला (नगरी) के खिलेश साहू शामिल हैं। इसी तरह जनसम्पर्क विभाग के सहायक ग्रेड 01 देवन्त कुमार ध्रुव, नगर सेना एवं अग्निशमन विभाग से लीडिंग फायरमेन नरेन्द्र राव शिंदे, अग्निशमन वाहन चालक दिलीप निषाद, सैनिक वासुदेव सिन्हा, कैलाश कुमार, अनिल कुमार को प्रशास्ति पत्र प्रदाय किया जाएगा।
इसी तरह रेडक्रॉस सोसायटी से सहायक ग्रेड 02 लोकेश कुमार बाघमार, व्याख्याता दिव्यांशु देवांगन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत कुरूद के सहायक विकास विस्तार अधिकारी सुरजभान साहू और बिहान के यंग प्रोफेशनल फागुराम साहू तथा क्रेडा विभाग से मैकेनिक ओमकार साहू का सम्मान किया जाएगा। जिला चिकित्सालय से वार्ड बॉय टाईगर साहू, हितेश भाण्डगे, जिला जेल के प्रहरी मुकुंद राम रत्नेन्द्र, भगवान दास राजवाड़े को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया जाएगा। साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत नगरी के सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक एवं करारोपण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार नेताम, ग्राम पंचायत मौहाबाहरा के रोजगार सहायक श्यामसुंदर नेताम, भोथापारा के राजेश कुमार नागवंशी, ग्रामीण बैंक दुगली की बैंक मित्र कुमारी हेमा नेताम, सांकरा क्लस्टर की तारणा साहू को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह आदिवासी विकास विभाग से आदिवासी छात्रावास बोरई की अधीक्षिका अंबिका मरकाम, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास रिसगांव के अधीक्षक कुमार सिंह ध्रुव और बालक छात्रावास धमतरी के एन.के. कंवर तथा स्कूल शिक्षा विभाग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरेतरा के व्याख्याता एलबी रोहित कुमार साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की ओर से प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन तथा राजस्व विभाग से कम्प्यूटर ऑपरेटर उमाशरण साहू और जिला खनिज संस्थान न्यास धमतरी के मनीष कुमार यादव को मुख्य समारोह स्थल में मंच से प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया जाएगा।