नशीला कफ सिरप बेचते दो गिरफ्तार,लग्जरी कार में रखकर बेच रहे थे नशीला कफ सिरप
रायपुर । नशीला कफ सिरप बेचने की सूचना पर पुलिस ने बीती रात चौरसिया कालोनी टिकरापारा में रेड की कार्रवाई कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को रंगे हाथ आधी रात चार पहिया वाहन में कफ सिरप रख कर बिक्री करते पाए जाने पर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में नशीला कफ सिरप व नगदी रुपये जब्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना पुलिस ने बीती रात मुखबीर की सूचना पर सज्जाद हुसैन पिता जरिफ हुसैन उम्र 32 साल निवासी मस्जिद के पास चौरसिया कालोनी थाना टिकरापारा को प्रतिबंधित कप सिरप बेचते पकड़ा आरोपी के कब्जे से क्रेटा कार क्रमांक सीजी 07 बीके 9122 के सीट के पीछे सीट पर रखा एक कार्टून जिसमें 160 नशे का कफ सिरप शीशी सील बंद एवं 29 खुला सील बंद प्रतिबंधित कफ सीरफ कुल 189 शीशी तथा बिक्री रकम नगदी 3500 रूपये जब्त की है,तथा लाला ठाकुर उर्फ गैंदलाल ठाकुर पिता राम सुमेर सिंह ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी चौरसिया कालोनी मठपुरैना थाना टिकरापारा के कब्जे से कार रिनाल्ड नंबर सीजी 08 वी 3330 तथा कार के अंदर पीछे सीट में रखा एक कार्टून पेटी जिसके अंदर 160 शीशी सील बंद प्रतिबंधित कफ सीरफ प्रत्येक शीशी में 100 एमएल भरा तथा आरोपी के वाहन डीआई 207 टाटा नंबर सीजी 04 जेए 7181 सामने सीट में रखा हुआ प्रतिबंधित कफ सीरफ 20 शीशी सील बंद प्रत्येक शीशी की कीमत 149.00 रूपये अंकित है तथा बिक्री रकम 2500.00 जब्त की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई है।