छत्तीसगढ़ के रास्ते उड़ीसा से मध्यप्रेदश गांजा की लग्जरी कारों से की जा रही थी तस्करी, कांकेर पुलिस ने पकड़ा

Spread the love
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”

(संशोधित)कांकेर। कोतवाली पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है।जहाँ तीन लकजरी करों में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन तीन कारों से दो क्विंटल गांजा जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 दिसम्बर की रात्रि में थाना कांकेर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि लकजरी कार स्वीफ्ट डिजायर , मारुती स्वीफ्ट , टवेरा में उड़ीसा से कांकेर होते हुये मध्यप्रदेश ग्वालियर अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है उक्त सूचना पर जगदलपुर एनएच 30 पर तीन स्थानों पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर जांच की गई आतुरगांव , कुलगांव एवं घड़ी चौक में चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई जांच में स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 07 सीडी 7952 की जांच करने पर आरोपी संजय जाटव पिता भंवर सिंह उम्र 34 साल निवासी ग्वालियर के कब्जे से 16 पैकेटों में भरा हुआ 66 किलो गांजा जप्त किया गया इसी प्रकार वाहन टवेरा क्रमांक एमपी 07 बीए 2212 में आरोपी दीपक शामंतो पिता रंजन शामंती उम्र 39 साल निवासी राउरकेला उड़ीसा वर्तमान निवासी ग्वालियर एवं योगेश अटेरिया पिता रामेशचंद अटेरिया उम्र 35 साल निवासी ग्वालियर के कब्जे से 16 पैकेटो में भरा हुआ 74 किलो गांजा जप्त किया गया तथा वाहन क्रमांक एमपी 07 सीकें 3240 मारुती स्वीफ्ट की जांच करने पर आरोपी कपील चकोटिया पिता लक्ष्मण चकोटिया उम्र 24 साल निवासी ग्वालियर मध्यप्रदेश के तलाशी में कार की डिक्की में रखा हुआ 22 पैकेटो में भरा हुआ 62 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया तीनों में ही कारों में सवार आरोपीगण एक राय होकर योजना बना कर कोरापुट उड़ीसा से अवैध गांजा खरीदी कर ग्वालियर मध्यप्रदेश बिक्री हेतु ले जाना बताया है तीनों कारों में सवार आरोपीगणों के विरूद्ध थाना कांकेर में अपराध क्रमाक 342 / 2021,343 / 2021,344 / 2021 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया चारो आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है । तीनों कारों से जप्तशुदा दी क्विंटल गांजा की अनुमानित किमती लगभग 20 लाख रूपये है तथा परिवहन में प्रयुक्त लकजरी तीनों कारों की किमत 30 लाख रूपया अनुमानित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.