बीजेपी लाश पर राजनीति करने वाली पार्टी, भावना बोहरा के बयान पर रानू दुबे ने किया पलटवार
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। जिला पंचायत सभापति भावना बोहरा के आरोप पर पलटवार करते हुए शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानू दुबे ने कहा कि बिरनपुर ( बेमेतरा) की घटना दुर्भाग्यजनक है। ,स्थिति को नियंत्रण की जा चुकी है लेकिन बीजेपी लाशो पर राजनीति कर सांप्रदायिकता फैला कर आग को भड़काने की काम कर रही है,बीजेपी के जिलापंचायत सभापति इस पर स्तरहीन बयानबाजी कर रही है। रानू दुबे ने कहा की चार साल के कांग्रेस राज को देखिए और पूर्व के 15 साल के भाजपा के शासन को देखिए, भाजपा के शासन में महिलाओं के ऊपर कितना अत्याचार अन्याय हुआ हुई है,भाजपा के शासन में महिलाओं के सम्मान,लाभ में एक भी योजना लागू नही हुई,रानू दुबे ने कहा की कांग्रेस के महज चार सालों में महिलाओं के हित एवम् उनके सम्मान में अनेको योजनाएं चलाई जा रही है और सभी को सम्मान लाभ भी निरंतर कांग्रेस शासन दे रही है। रानू दुबे ने कहा कि घटना दो समुदाय के बीच होती है शासन तुरंत घटना पर नियंत्रण करती है परन्तु बीजेपी वालो के पास कोई अन्य मुद्दा नही है। ,सांप्रदायिक आग लगाकर भड़काने की काम करती है चार सालों आज तक कही भी शांति अमन की बाते करते हुए नजर नहीं आती ,अब जनता भी अच्छी तरह से समझ चुकी है।