दीपका में पल्स पोलियो अभियान का नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने किया शुभारंभ
”बीएन यादव की रिपोर्ट”
कोरबा। भारत सरकार ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप की दो बूंद पिलाने देश भर में 27 फरवरी को विशेष अभियान चलाया गया, कोरबा जिले में भी कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप पीने से ना रह जाए इस हेतु विशेष तैयारी की गई थी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न वार्डों एवं प्रमुख चौक चौराहों में पोलियो की ड्राप पिलाने टीम लगाई गई थी।
इसी कड़ी मे दीपका नगर पालिका क्षेत्र मे भी ऊर्जा नगर,एन सी एच हॉस्पिटल,दीपका चौक सहित विभिन्न वार्डो में शिविर लगाकर बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई गई। दीपका में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ नगर पालिका दीपका के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने किया, साथ ही क्षेत्र के समस्त जनता से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने की अपील की, और बताया कि हमारे देश पोलियो मुक्त है किंतु कुछ अन्य देशों में आज भी पोलियो है इसलिए हमें सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि सावधानी की बचाव है।पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,पार्षदगण,स्थानीय नागरिकों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थे।