The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

अपहरण कर हत्या के मामले में कोर्ट में सुनवाई चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

Spread the love

रायपुर । डीडी नगर में हत्या के मामले में चार आरोपितों को कोर्ट ने अजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्ति लोक अभियोजक अरविंद सिंह चीमा के अनुसार सीतापुर थाना बसना जिला महासमुंद में 16 अप्रैल 2018 को प्रकाश शर्मा का अपहरण कर हत्या की थी। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, भावेश कुमार वट्टी की अदालत ने अमृत शर्मा, भोजराज, अनिल कुमार बेहरा और चित्रसेन साहू को अजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
डीडी नगर थाना पुलिस ने मामले में कोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश की। मृतक प्रकाश शर्मा ओम सोसायटी सुंदर नगर में परिवार के साथ रहता था। वहीं आरोपित अमृत शर्मा भी किराए से रहता था। प्रकाश आरोपित अमृत का चचेरा भाई था। अमृत ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रकाश का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना तैयार की थी।
अमृत ने योजना के तहत अन्य साथियों को किराए के मकान में बुलाया। इसके बाद प्रकाश शर्मा के रूम में प्रवेश कर सोये हुए हालात में नशीली दवा सुंघाकर बेहोश कर दिए। उसके मुंह में कपड़ा और झिल्ली घुसकर उसके हाथ-पैर बांधकर बगल वाले रूम का ताला तोड़कर उसे लिटा दिया था। दम घुटने की वजह से प्रकाश की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अमृत को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर उसने अपने अन्य सार्थियों के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया।
उधर, थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम रिको में रंजिश को लेकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के आरोपित बंसत साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ 307 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई। मंदिर हसौद थाने में फरियादी गणेश्वर पटेल ने 11 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। घटना की रात फरियादी का भाई उमेश पटेल घर से खाना खाकर भाटापारा स्कूल तरफ घूमने गया था।
करीब रात आठ बजे रंजिश को लेकर गांव के ही रहने वाला बसंत साहू अपने हाथ में रखे धारदार हथियार से उमेश पटेल की हत्या करने की नीयत से पेट में प्राणघातक हमला करते लहूलुहान कर दिया, जिसे इलाज के लिए तत्काल शासकीय अस्पताल मंदिर हसौद ले जाया गया। रिपोर्ट के बाद थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद की टीम द्वारा घटना के संबंध में फरियादी और उमेश पटेल सहित मौके पर उपस्थित अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपित की पतासाजी की गई।
इस पर टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्रवाई कर लगातार आरोपित के छिपने के हर संभावित स्थानों में दबिश दी और पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपित बसंत साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *