The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सूराकछार में महिला समिति और किसानो ने बंद के समर्थन में रैली निकाली और 2 घण्टे तक सड़क जाम किया

Spread the love

कोरबा । तीन कृषि कानून के विरोध मे आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, किसान,मजदूर,महिला संगठनों के भारत बंद के आव्हान पर आज सुराकछार, प्रेमनगर, में (वार्ड क्रमांक 57) जनवादी महिला समिति, छत्तीसगढ़ किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में बलगी चौक से भैरोताल ,चंद्रिका दफाई भक्तु दफाई आनन्दनगर प्रेमनगर तक तीन किलोमीटर रैली निकाल कर बांकी कोरबा मुख्य मार्ग में चक्का जाम किया। उक्तशाय की जानकारी माकपा पार्षद सुरति कुलदीप ने एक प्रेस वयान जारी कर दी।गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार की तीनो कृषि कानून और बिजली विधेयक ना सिर्फ किसान विरोधी है बल्कि इस कानून के लागू हो जाने के बाद देश के गरीब जनता को इसका भारी दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा।कृषि उपज की सरकारी खरीदी बंद होने के बाद सहकारी समिति से मिलने वाले सस्ते चावल गरीबों को मिलना बंद हो जायेगा । आवश्यक वस्तुओं की भण्डारण की सीमा समाप्त करने के बाद देश में कालाबाजारी-मुनाफाखोरी बढ़ जायेगा।जिसका खामियाजा आम जनता पर पड़ेगा।
सरकार पर कार्पोरेट के हितों मे श्रम कानून में सुधार करने का आरोप लगाते हुये कहा कि नये श्रम कोड लागू होने के बाद श्रमिकों से 8 घंटे के बदले 12 घंटे का काम लिया जायेगा। उद्योगो में ट्रेड यूनियन गठन की प्रक्रिया को कठिन बना दिया गया है।कार्यक्षेत्र में मजदूरों को रोजगार की कोई सुरक्षा नही रहेगी।

सरकार की इन जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज किसान मजदूर महिला संगठनों के भारत बंद का सभी प्रमुख विपक्षी राजनैतिक पार्टियों का समर्थन हासिल था।इसी तारतम्य में आज सुराकछार-कोरबा मार्ग पर चक्का जाम किया है और क्षेत्र में सभी दुकाने बंद रहा।बंद को समर्थन करने के लिये सभी व्यापारियों-नागरिकों को धन्यवाद देते हुये बंद समर्थक संगठनों ने भविष्य में सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन को तेज करने का आव्हान किया।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से माकपा के राज्य समिति सदस्य सपूरन कुलदीप,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के धनबाई, बबली साहू, धनिता कुलदीप,भारती बरेठ, श्याम बाई, कमता बाई, राजकुमारी , चैन कुंवर, दुकाला बाई, नंदनी राजपूत, राम बाई, फूल बाई, गीता महंत, तीज कुंवर, चित्ररेखा, पांचो बाई, क्रांति बरेठ, तिलवा बाई,मनटोरा बाई, रानी महंत, कविता महंत, रिया गुप्ता, खुशबू साहू, कलेसीन बाई, उर्मिला साहू, संतोषी कुलदीप, तुलसी बाई, धन बाई कंवर, गेंदा बाई कंवर, तुल बाई, राम बाई किसान सभा के प्रताप दास, सीटू के जनक दास कुलदीप , सतीश चन्द्रा , दूजे पैगवार , जिनी, यशवंत साहू, अमर दास, कमल प्रकाश, योगेंद्र दास, तरुण जायसवाल, वसीम, देवेंद्र महंत, लकेश्वर यादव, राकेश चन्द्रा, भुनेश्वर कर्ष, नीतीश चन्द्रा, सुप्रकाश , मंगतू दास, राजकुमार, सुंदर दास,आकाश दास, आशीष दास, सतीश चौहान,लव प्रकाश समाजसेवी अजयसिंह ठाकुर , भुविस्थापित नेता गजेंद्र ठाकुर राहुल बंजारे , आदि शामिल थे।

“बी एन यादव की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *