कृषि कानूनों को रद्द करने दिल्ली के किसान नेता आज राजिम में भरेंगे हुंकार
राजिम । शहर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में 28 सितंबर को दोपहर 11 बजे देश के प्रमुख किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत, डॉ दर्शनपाल सिंह, योगेंद्र यादव, मेघा पाटकर, डॉ. देवेंद्र शर्मा, डॉ. सुनीलम, बलवीर सिंह राजवेल, सत्यवान, बलदेव सिंह सिरसा संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि किसान कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी कानूनों को रद्द करने तथा कृषि उपज को बारहों महीने न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी की गारंटी कानून पारित करने की मांग को लेकर शहीदे आजम भगत सिंह की 125 वीं जयंती एवं शहीद शंकर गुहा नियोगी के 31 वें शहादत दिवस पर राज्य स्तरीय किसान महापंचायत की तैयारियां समाचार लिखे जाने तक द्रुतगतिगति से हो रही थी। किसान महापंचायत छत्तीसगढ़ आयोजन कमेटी के संयोजक तेजराम विद्रोही ने बताया कि किसान महापंचायत 2 सत्र में होगी। जिसमें पहला सत्र सुबह 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक जिसमें छत्तीसगढ़ किसान मजदूर घटक महासंघ के नेता अपनी बात रखेंगे उसके बाद दूसरा सत्र 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगी जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के नेतागण उपस्थित रहेंगे। बैठक व्यवस्था में किसान लगे हुए हैं इसमें भोजन एवं बैठक तथा अन्य सारी व्यवस्थाओं की तैयारियां कर ली गई है। विद्रोही ने बताया कि इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई राजनीतिक नेता भाग नहीं लेंगे। किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगा तथा 30 से 50 हजार किसान इन दोनों सत्रों में सम्मिलित होंगे। इस विशाल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। पुलिस विभाग समेत तमाम जिम्मेदार अफसर निगरानी कर रहे हैं। बताना होगा कि विशाल मंडी प्रांगण पर बड़ा सा मंच बन रहा है तथा किसानों के लिए विशाल मंडी प्रांगण पर कारपेट एवं टेंट लगाए गए हैं ताकि बरसात होने पर भी महापंचायत का कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो सकें।
“संतोष कुमार सोनकर की रिपोर्ट”