बिंदी लगाओ में मंदाकनी, कुर्सी दौड़ में नीतू ने बाजी मारी
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम।महिला संगठन कसेर समाज द्वारा भव्य सांस्कृतिक मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन-महिला के सम्मान से देश का विकास संभव-संतोष कंसारी कंसारी समाज बहुत जल्द एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी-सहदेव कंसारी नवापारा राजिम-सत्यनारायण महाप्रभु के 73वें वर्षगाँठ के अवसर पर कंसारी समाज नवापारा के द्वारा सामाजिक स्तर पर विभिन्न सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने मातृशक्ति को संगठित कर समाज के विकास में उनके योगदान को सुनिश्चित करने के लिए महिला संगठन समिति के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत ज्ञानवर्धक मनोरंजक आयोजन किया गया जिसमें खेल प्रश्नमंच प्रतिभा का प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण रहें कार्यक्रम के शुभारंभ में राजकीय गीत अरपा पैरी के धार ..श्रीमती मंदाकनी कंसारी ने प्रस्तुत किया अतिथिगणों में कंसारी समाज मंदिर कमेटी के संरक्षक मुन्ना कंसारी,अध्यक्ष राजकुमार कंसारी सामाजिक संगठन अध्यक्ष सहदेव कंसारी, बलराम सारस, रामलाल निषाद, महिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष कंसारी श्रीमती पीना , तोरण, त्रिवेणी पदमा कंसारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्वागत गीत कल्याणी कंसारी ने प्रस्तुत किया ।अपने उदबोधन में सहदेव कंसारी ने कहा कि आज महिला किसी भी क्षेत्र में कम नही वो हर कार्य बहुत ही नियोजित ढंग से करती हैं समाज के विकास में इनका महत्वपूर्ण योगदान होता हैं समाज को ऊँचाई के शिखर पर ले जाने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला समिति का गठन किया गया हैं और अपने दायित्व का निर्वहन वे बखूबी कर रही हैं संगठित होकर आज जिस तरह वे सांस्कृतिक आयोजन कर रही हैं उसे देखकर लगता हैं समाज बहुत जल्द ही एक नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।राजकुमार कंसारी ने कहा कि महिला आज दुखी शोषित पीड़ित नही हैं वे बहुत ही बहादुर हैं और दुगुनी क्षमता के साथ घर और बाहर दोनों जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं आज उनके उत्साह को देखकर लगता हैं आने वाले समय मे पुरुषों को भी पीछे कर देंगी समाज मे जब नारी का सम्मान होता हैं उन्हें अवसर मिलता हैं प्रोत्साहन मिलता हैं तो उनमें नई ऊर्जा का विकास होता हैं आज महिला सामाजिक राजनीतिक धार्मिक सभी जगह अपना वर्चस्व स्थापित की हुई हैं जिसमे कोई दो मत नही हैंश्रीमती संतोष कंसारी ने कहा कि महिलाओं को अपने अंदर छुपी प्रतिभा को पहचानने और घर की चार दिवारी से बाहर निकालने के लिए आज एक आयोजन किया गया हैं जिसमे भरपूर मनोरंजन के साथ ही ज्ञान के नए स्रोत हैं जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलेगी।मनोरंजन कार्यक्रम का प्रारंभ ओजस्वी स्वर में काव्यमय पंक्ति का समावेश करते हुए महिलाओं को प्रेरित करते सुंदर शायरी के द्वारा संचालन सरोज कंसारी ने किया। महिलाओं के मनोरंजन के लिए खेल बिंदी लगाओ कप जमाव कुर्सी दौड़ रस्सी खींचना मोमबत्ती जलाओ रस्सी संतुलन रैंप वॉक मसाला चखकर छूकर नाम बताना बच्चो के लिए बैलून फुलाव बैलून बचाव प्रतियोगिता रखा गया जिसमें सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत ही उत्साहित नजर आये मातृशक्ति और बच्चे बिंदी लगाओ में प्रथम श्रीमती मंदाकनी कंसारी,हिना कंसारी द्वितीय स्थान पर रही बटन उठाओ में प्रथम हेमलता, द्वितीय रेणु कंसारी, फुग्गा फुलाव में प्रथम करण, अनिशा कंसारी द्वितीय नेहा, कुणाल, चिंटू,हुमन कंसारी रहे मसाला पहचानो में श्रीमती अर्चना कंसारी प्रथम, द्वितीय अरुणा, माया, अनिता रहे कुर्सी दौड़ में प्रथम , नीतू कंसारी, द्वितीय यशोदा कंसारी तृतीय सीमा कंसारी, कप जमाव में प्रथम कृति द्वितीय रुचिका कंसारी रहे रस्सी खींच में विलासिनी, सीमा, द्रोपदी ईश्वरी,कुमारी, हीरा प्रथम स्थान पर रहे सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथिगणो द्वारा सम्मानित किया गया।मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम में प्रतिभा प्रदर्शन किया गया। दिए गये विषय पर फिल्मी डायलाग पंक्षी की आवाज निकालना, मंत्र बोलना नृत्य कर दिखाना भजन पूर्ण करना मूक अभिनय में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।मानसिक विकास के लिए प्रश्न मंच प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की जानकारी, नवापारा नगर महिलाओं से संबंधित प्रश्न का बहुत ही सुंदर सटीक जवाब देते हुए सभी अगले प्रश्न के लिए जिज्ञासु हुए।आभार प्रदर्शन महिला संगठन की उपाध्यक्ष पार्वती कंसारी ने किया पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन करने और अंत तक दर्शकों को बांधकर रखने के लिए सरोज कंसारी को इसी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कल्याणी कंसारी को महिला संगठन द्वारा श्रीफल पेन भेंटकर तिलक लगाकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला संगठन समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती बिमला,लीला,सरिता, हीरा, पीना, तोरण ननकी ,गायत्री, मीना, रेणु ,पदमनी, द्रोपदी, विलासिनी माया,सावित्री, सुनीता, अनिता, हर्षा नर्मदा,पदमा कैकई, मंजू, सीमा, रत्ना, प्रेमिन,पुष्पा उषा, राजकुमारी, धर्मिन बहन जी, रूखमणी, गंगा, प्रीति, गिरिजा, नूतन कंसारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस अवसर पर सुनील साव, राजू साव गणेश कंसारी, सचिव कालीदान कंसारी बबला सारस रमेश कंसारी, बाबूलाल साव, तरुण कंसारी, नागेंद्र शिक्षा विकास समिति अध्यक्ष कंसारी,गोपाल कंसारी राकेश कंसारी संजीव कंसारी युवा मंडल अध्यक्ष गोविंदा कंसारी के के साथ ही भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहें।