कोयला खदान धंसने से दो की मौत,कोयला चोरी करने के दौरान हुआ हादसा
रायपुर/सुरजपुर।सूरजपुर में बंद पड़ी कोयला खदान धंसने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों ग्रामीण कोयला चोरी करने के लिए गुरुवार देर रात एसईसीएल की खदान में गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। इसके बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भटगांव के दुग्गा में एसईसीएल की कोयला खदान थी। जिसे कुछ साल पहले बंद किया जा चुका है। इसी खदान से बनिया टिकरी बैजनाथपुर निवासी रामेश्वर राजवाड़े और सुख लाल राजवाड़े कोयला चोरी करने के लिए गए थे। इसी दौरान खदान की मिट्टी धसकने से दोनों उसी में दब गए और उनकी मौत हो गई।
घटना गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों की मदद से दोनों का शव खादान से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि इस बंद खदान से रोज रात में कोयले की चोरी की जाती है। आरोप है कि पुलिस सब कुछ जानती है, फिर भी कार्रवाई नहीं करती। इसी के चलते चोरों के हौसले बढ़ गए हैं।