सरकारी एम्बुलेंस का मरीजों को नहीं मिल रहा है लाभ,ड्राइवर को देना पड़ रहा है 1200 रुपए
भिलाई । लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में बड़ी अनियमितता सामने आई है। अस्पताल में 3 सरकारी एम्बुलेंस हैं, जिससे जिला अस्पताल व आसपास के क्षेत्रों में मरीजों को लाने व ले जाने के लिए मुफ्त सेवा दी जानी है, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा। अस्पताल में पदस्थ एक ड्राइवर खुद के दो निजी एम्बुलेंस से लोगों को लाने व ले जाने का काम कर रहा है। वह मरीजों व उनके परिजनों से 1200 रुपए तक वसूल रहा है। एम्बुलेंस ड्राइवर का नाम विनोद कुमार है। स्टिंग के दौरान 30 सितंबर को इसकी एक एम्बुलेंस मेन गेट के करीब खड़ी हुई थी। वहीं दूसरी परिसर में इधर से उधर घूम रही थी। जबकि दो सरकारी वैन मरच्यूरी के बाहर खड़ी थी। एक परिसर में खराब पड़ी हुई है।

