आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आम बीनने गए बच्चें हुए बेहोश
बैकुंठपुर/रायपुर । आंधी बारिश के दौरान आम बीनने गए पांच बच्चे आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। जिससे वें बेहोश हो गए। सभी बच्चों को बेहाेशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद डॉक्टर ने चेक करने पर पता चला कि बिजली ने बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचाया है। बच्चे बेहोश हो गए थे जो अब होश में आ गए हैं फिलहाल स्वस्थ हैं।
घटना 14 जून चरचा थाना क्षेत्र के छरछा बस्ती में दोपहर 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगे छरछा बस्ती में दोपहर 2 बजे आई आंधी बारिश के बीच पांच बच्चे ललित (14), रवि (12) पिता लालमन, अशोक (15) पिता राकेश, इंद्रलोक (13) पिता मनोहर सिंह, महेश (13) पिता जयलाल आम बीनने गए थे। आम बीनते समय आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे बेहोश हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीण बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के बाद बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चमक की आवाज और बिजली गिरने से बच्चे डरकर बेहोश हो गए थे जिन्हें अब होश आ गया है। बच्चों के वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।