राजकीय सम्मान के साथ मनोज माण्डवी का हुआ अंतिम संस्कार सीएम भूपेश बघेल, चरणदास महंत सहित मंत्रीगण हुए शामिल
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज मंडावी का आज उनके गृह ग्राम नाथियानवागांव विकासखण्ड कांकेर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र तुषार एवं अमन मण्डावी ने परिवारजनों के साथ उन्हे मुखाग्नि दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत, कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया, वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा, खाद्य एवं नागरीक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, रेखचंद जैन एवं डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, सांसद कांकेर मोहन मण्डावी, बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक मोहन मरकाम, अनूप नाग, संगीता सिन्हा, विक्रम शाह मण्डावी, देवेन्द्र यादव, राजमन बेंजाम, छत्तीसगढ़ राज्य हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, जिला पंचायत कांकेर के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, जनक नंदन कश्यप एवं जनप्रतिनिधिगण तथा समाज प्रमुख, बस्तर संभाग के कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक बालाजीराव, कांकेर जिले के कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं धमतरी कलेक्टर पी.एस. एल्मा, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा सहित समाज के लोग एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या लोग स्व. मनोज मण्डवी के अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और दुःख की इस घड़ी को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना किया। उन्होंने स्व. मनोज मण्डावी के अंतिम यात्रा में कंधा भी दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्व. मनोज मण्डावी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे छात्र जीवन से राजनीति में आये, वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव चिंतित रहते थे। तीन बार विधानसभा के सदस्य एवं गृह राज्य मंत्री भी रहे। उनका जाना हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनकी आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने एक होनहार नेता खो दिया है, उन्हे बस्तर के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ की चिंता रहती थी। आदिवासियों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहे। ईश्वर से प्रार्थन है कि उनकी आत्मा को दीव्य ज्योति में स्थान प्रदान करे। कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, विधायक कोण्डागांव श्री मोहन मरकाम एवं विधायक अंतागढ़ अनूप नाग ने भी शोकसभा को संबोधित करते हुए उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की।