The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

गणित दिवस के मौके पर गणित मेला का आयोजन संपन्न

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। बुधवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में महान गणितज्ञ निवास रामानुजन के जयंती पर गणित मेला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देव नारायण साहू संगठन मंत्री सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर, रामकुमार वर्मा विभाग समन्वयक सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर एवं नरेश यादव प्राचार्य के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर साहू एवं वर्मा ने सभी भैया बहनों को गणित दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गणित एक बहुत ही रुचिकर विषय है। हमे गणित से भागना नही चाहिए बल्कि इसमें रुचि लेकर खेल खेल में समझना चाहिए। इस अवसर पर महान गणितज्ञ निवास रामानुजन के जीवनी का वाचन भैया बहनों के द्वारा किया गया। साथ ही साथ शिशु वर्ग एवं बाल वर्ग के लिए चित्रकला, रंगोली, गणितीय चार्ट आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छोटे छोटे भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। किशोर व तरुण वर्ग के लिए तात्कालिक भाषण, निबन्ध, चित्रकला, रंगोली, गणितीय व्यंजन आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन भैया बहनों के लिए किया गया। जिसमें विद्यालय के भैया बहन श्वेता भिमानी, गरिमा तिवारी, पलक पांडेय, दिक्षा ठाकुर, कशिश साहू, स्नेहा सोनी, किरण देवांगन, कोमल जायसवाल, लता देवांगन, हिना देवांगन, खुशबू साहू, श्रुति जैन, वसुंधरा तिवारी, वन्या जगने, हंशराज, मेघराज, मोहनीश, अमन, हिमांशु, जय, क्षितिज, राहुल समेत बहुत सारे भैया बहनों ने भाग लिया। इस कर्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य कृष्ण कुमार वर्मा, दीपक देवांगन, नारायण पटेल, वाल्मीकि धीवर, रेणु निर्मलकर, नंद कुमार साहू, तामेश्वर साहू, संजय सोनी, नरेंद्र साहू, खिलेश साहू, शेखर देवांगन, सरोज कंसारी, आरती शर्मा, लक्ष्मी निषाद, भारती धीवर, रोशनी देवांगन उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य नरेश यादव ने किया। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख सरोज कंसारी व खिलेश साहू ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *