The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मिल चाल राम मंदिर में आयोजित विश्व शांति हवन में महापौर सहपरिवार शामिल

Spread the love

राजनांदगांव। मिल चाल स्थित राम मंदिर में विश्व शांति के लिए एक दिवसीय पूजन व हवन का आयोजन किया गया, जिसमें नगर की महापौर हेमा सुदेश देशमुख मुख्य रूप से शामिल होकर नगर सहित देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना किए।

राम मंदिर में आयोजित पूजन एवं हवन में पंडित प्रकाश ठाकुर द्वारा विधिवत भगवान श्री रामचन्द्र जी, मॉ जगदम्बा, भगवान भोलेनाथ, मुरली मनोहर एवं सांई बाबा का पूजन कर हवन का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व शांति के लिए कामना की गई। हवन में महापौर देशमुख सपरिवार शामिल होकर हवन पूजन कर देश एवं प्रदेश की रक्षा के लिए प्रार्थना किए। इसी कडी में कल रायपुर नाका स्थित रामदरबार मंदिर में आयोजित हवन एवं शांति पाठ के धार्मिक आयोजन में महापौर सपरिवार शामिल होकर गौरी गणेश एवं ग्रहों की पूजा कर शिवलिंग में अभिषेक कर हवन कर शांति पाठ किए और नगर में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना किए। उन्होने कहा कि, युक्रेन एवं रूस के बीच युद्ध प्रारंभ हो चुका है जिससे दोनो देशों को जन-धन की हानि सहित समूचा देश नष्ट हो रहा है। हमारे जिला सहित प्रदेश एवं देश के विद्यार्थी पढ़ाई करने युक्रेन गए थे जिनकी सकुशल वापसी हो रही है। उन्होने हवन पूजन के माध्यम से भगवान से प्रार्थना किए कि, विश्व में शांति व्यवस्था कायम रहे और पूरी दुनिया में भाई चारे के साथ प्रगति का मार्ग प्रसस्त हो।

बी.एन.सी. मिल स्थित राम मंदिर आयोजित हवन पुजन कार्यक्रम में संयोजक जयनारायण सिंह राजपूत, पार्षद विनय झा, मधु सिंह, दीपेश सिंह, रामनारायण सिंह, सुनील बाजपेयी, गुलाब सिंह, इन्द्रदेव सिंह सहित समाज के लोगो व महिलाओं एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर हवन पूजन कर सुख शांति की कामना किए।

“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *