महापौर निर्मल कोसरे आज करेंगे अपना पहला बजट पेश
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा के महापौर निर्मल कोसरे कुछ ही देर में अपना पहला बजट पेश करेंगे। इस बजट को उन्होंने पूरी तरह से नया बनवाया है। पुराने बजट के सभी विषयों को हटवाया गया है। कोसरे ने पहला बजट लाभ का बजट पेश करने की कोशिश की है। उनके बजट में 8 से अधिक नए जनहित के विषय शामिल किए गए हैं।नए महापौर का पहला बजट 250 करोड़ रुपए से अधिक का होगा। इसमें निगम स्मार्ट क्लास, चौपाटी, वाई-फाई जोन, वार्डों में सड़कों के लिए बोर्ड, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे शामिल किए जाएंगे। इसके साथ नए बजट में बताया जाएगा कि 1.2 करोड़ की लागत से हथखोज वार्ड में बांधा तालाब का विकास, 1.43 करोड़ से नेहरू नगर वार्ड-14 में आत्मानंद शासकीय जनता इंग्लिस मीडियम स्कूल में ऑडिटोरियम निर्माण, 1.18 करोड़ से जनता स्कूल का विकास, 1.10 करोड़ की लागत से गनियारी के बांधा तालाब का विकास, और 2.25 करोड़ की लागत से उमदा और सिरसा के मध्य की सड़क में पाथवे और ग्रीन बेल्ट का निर्माण सहित करीब 723 लाख रुपए इन कामों में खर्च होना है।