छठ महापर्व आज से शुरु,घाट पर साफ—सफाई के साथ बेदी बनाने के लिए छठ वर्ती तालाबों व घाट पर पहुंचे

Spread the love

रायपुर। छठ महापर्व का सोमवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन परिवार के मुखिया, बुजुर्गों, महिलाओं ने स्नान करके व्रत पूजा का संकल्प लिया।रायपुर के महादेवघाट छठ पर्व पर बड़ी संख्या में छठ पुजा करने के लिए वर्ती घाट पर पहुंचकर पुजा पाठ करते है इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा घाट की साफ —सफाई करवाई जा रही है। चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व करने वाली महिला व पुरुष चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद बना छठी माता को अर्पित करके सभी सदस्य प्रसाद ग्रहण करेंगे।दूसरे दिन मंगलवार को लोहंडा एवं खरना की परंपरा निभाई जाएगी। जिस तरह सोमवार को लौकी चना, चावल का भोग लगाया है, उसी तरह खीर रोटी का भोग लगाया जाएगा। व्रती महिलाएं खीर-रोटी का सेवन करके छठ महापर्व का व्रत रखने का संकल्प लेंगी। खरना खाने के बाद 36 घंटे तक पानी तक नहीं पियेंगी।10 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सब्जी, फल समर्पित कर छठी माता से परिवार की सुख समृद्धि की कामना करेंगी। रातभर जागरण में भजन कीर्तन करके गुरुवार की सुबह चार बजे से नदी, तालाब के किनारे पहुंचकर पूजा करके उगते सूर्य को अर्घ्य देंगी। इसके बाद व्रत का पारणा कर प्रसाद वितरित करने के साथ व्रत का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.