कुटरचित दस्तावेज तैयार कर लाखों की ठगी,एक महिला सहित चार के खिलाफ अपराध दर्ज
रायपुर । रायपुर में कुटरचित दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मुआवजे के 33 लाख रुपये का गबन कर लिया। माना थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, आइटी एक्ट सहित अन्य गभीर धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है।
माना थाने में प्रार्थी मनोहर सुराना ने रिपोर्टर दर्ज करवाई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि श्रेयांस सुराना द्वारा विक्रम तलरेजा के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर नरेश कुंजाम को मनोहर सुराना बनाया। मनोहर सुराना के आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी में नरेश कुंजाम का फोटो लगा कर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा टेमरी में खाता खोला गया। मनोहर सुराना का फर्जी खाता खोलकर नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया का चेक प्राप्त कर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा टेमरी माना के जमाकर 33 लाख रुपये निकाल लिए गए।
प्रार्थी को तेलीबांधा स्थित जमीन की मुआवजा राशि 33,01,650 रुपये चेक से आनी थी।जिसकी जानकारी मनोहर को नहीं थी।खाते से टीडीएस कटने पर पता चला कि प्रार्थी के नाम का चेक आया था। जिसे फर्जी तरीके से नरेश कुमार कुंजाम द्वारा प्राप्त कर ग्राम टेमरी सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में मनोहर के नाम का खाता खोलकर खुद हस्ताक्षर कर राशि निकाल ली गई। आरोपियों ने पहले मनोहर के नाम से सारे दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) के कार्यलय से फर्जी दस्तावेज दिखाकर चेक प्राप्त कर लिया। इसके बाद खुद के द्वारा खुलवाए गए खाते में चेक लगाकर पैसे निकाल लिए। पुलिस ने श्रेयांस सुराना, नरेश कुंजाम, विक्रम तलरेजा और डिंपल साहू के खिलाफ अपराध कायम किया गया है।