The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

करंट की चपेट में आने से दो युवतियों की मौके पर मौत, हादसे से गांव में छाया मातम

Spread the love

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ क्षेत्र के घोटिया की दो युवतियों के लिए 1 अक्टूबर की सुबह काल साबित हुआ। रोज की तरह सैर करने निकली दोनों युवतियों की गैर कानूनी तरीके से फैंसिंग तार में दौड़ती करंट की चपेट में आने दर्दनाक मौत हो गई। पहले टिकेश्वरी रजक झुलस गई। उसे बचाने की कोशिश में लिलेश मंडावी को अपनी जान गंवानी पड़ी। गांव के युवा-युवती रोजाना बड़ी संख्या में सैर करने के लिए निकलते हैं। टिकेश्वरी और लिलेश भी कुछ युवतियों के साथ अलग-अलग टोली में सैर करने निकली थी। दोनों को एकाएक करंट से झुलसते देखकर अन्य युवतियों ने युवकों को मदद के लिए आवाज दी। इस दौरान पूरे गांव में घटनाक्रम की खबर तेजी से फैल गई।

मिली जानकारी के मुताबिक खेत मालिक नारद छेदैया हादसे से बचने के इरादे से फैंसिंग तार को निकालने की कोशिश में था। इससे पहले युवक-युवतियों ने उसे पकड़ लिया। मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश यादव ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। घटना के कुछ घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि फैंसिंग तार में आरोपी ने अवैध रूप से बिजली सप्लाई की थी। इसके पीछे खेत को जंगली सूअरों के उत्पात से बचाना एक प्रमुख वजह बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *