तेज हवा के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी से लोगों को मिली गर्मी से राहत

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । शहर में सोमवार को शाम 5:00 बजे तेज गर्मी के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया। उमस एवं चिपचिपी गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली और देखते ही देखते आधे घंटे के अंतराल में तेज हवा चलने लगी। धूल भरी इन हवाओं से चलने वाले राहगीर परेशान रहे। कुछ राहगीर तो अपने गाड़ी को रोककर हवा बंद होने का इंतजार करते रहे लेकिन यह तो रुकने का नाम नहीं ले रही थी।शाम 6:30 बज चुके थे और हवा अपने तेज गति पर थी अंततः राहगीरों ने धीरे-धीरे ही सही गाड़ी चलाना उपयुक्त समझा क्योंकि इधर रात हो रही थी और उन्हें अपने घरों तक पहुंचना भी था हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई परंतु यह हल्की ही रही ज्यादा बढ़ नहीं पाई। मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही संभावना जताई थी कि बिलासपुर संभाग के पूर्वी जिले रायपुर, बस्तर एवं दुर्ग संभाग के दक्षिणी भाग के अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की भी चेतावनी दी थी। शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे उतर कर 37 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। काम करने के लिए शहर जाने वाले लोगों को वापसी घर आने में बड़ी तकलीफ उठानी पड़ी कई लोग भीगते हुए घर को पहुंचे।
वही सोमवार की शाम अचानक आये मौसम में बदलाव से राजधानी रायपुर तथा दुर्ग भिलाई में तेज हवाओं के चलते कुछ ​स्थानों में हल्की बारिश हुई। बारिश होने से तापमान में कमी आई है इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.